90% लोग नहीं जानते चाय पीने का सही समय और सही तरीका
तुरंत उठते ही खाली पेट या रात को सोने से पहले चाय न पिए
खाली पेट जादा स्ट्रॉंग चाय पीने से पेट में अल्सर होने का खतरा रहता है
खाना खाने के ठीक बाद चाय पीने से डाइजेशन खराब होता है इससे बचें
खाली पेट चाय पीने से बाइल जूस का प्रोसेस बिगड़ जाता है
असिडिटी से बचने के लिए चाय के साथ कुछ हल्का स्नैक्स ले सकते है
कोशिश करें की दिन भर में दो कप से जादा चाय न पिए
खाली पेट चाय पीने से फ्री रेडिकल्स और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियाँ होने की संभावना जादा रहती है
चाय कप में छानने के 2 से 3 मिनट के बाद ही पिए