सारसो के तेल में मिलावट है या नहीं बस इस आसान तरीके से घर पर ही चेक करलो

लगभग हर एक घर में सारसो के तेल का इस्तेमाल किया जाता है फिर चाहे वह खाने में हो या शरीर में लगाने के लिए हो

भारत में सबसे जादा सारसो के तेल का ही इस्तेमाल किया जाता है इस वजह से इसमे आज कल काफी जादा मिलावट देखने को मिल रही है

सारसो का तेल बनाने वाली कंपनी अपना फायदा देखने के लिए इसमे पाम ऑइल मिलते है। पाम ऑइल सारसो के तेल के साथ मिलने पर बिलकुल भी पता नहीं लगता

पाम ऑइल किसी भी तेल से साथ मिलने पर स्वास्थय के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल को बढ़ता है जो आपके हार्ट के लिए काफी हानिकारक है

इसका पता करने के आप 100ml सारसो के तेल को 5 से 10 मिनट के लिए डीप फ्रीजर में रख देना है

अगर उस सारसो के तेल पाम ऑइल मिला होगा तो वह जम कर सतह पर आ जाएगा और सारसो का तेल अलग होकर ऊपर आ जाएगा

इस तरह से आप बड़े ही आसानी से आप हर बार चेक कर सकते है की यह सारसो का तेल शुद्ध है या मिलावटी

और इसके साथ ही अगर मिलवाटी वाला हुआ तो आप आप इस नंबर 1800-11-4000 या 1800-11-1915 पर शिकायत दर्ज कर सकते है