सुबह उठते समय रखे खास ध्यान 

रात को तांबे के बर्तन में पानी रख लें, सुबह उसे पी लें पेट की बीमारियाँ दूर होती है

उठने के तुरंत बाद नहाना सही नहीं है उठने के बाद 15-20 मिनट का फासला रखें 

फ्रेश होने के बाद 10 मिनट मेडिटेशन करें 10 मिनट योग करें 

सुबह खाली पेट चाय बिलकुल भी ना पिए इसकी जगह आप ग्रीन टी या तुलसी व पुदेने से बना काढ़ा पी सकते है ये साफ़ी जादा फायदेमंद होता है

ग्रीन टी

सुबह उठने से पहले दाई तरफ करवट लें, शरीर आराम मुद्रा में होता है, जिससे मेटाबोलिज्म धीमा हो जाता है बाई तरफ उठने पर हृदय पर दबाव पड़ता है

दाहिने तरफ से उठे