सोते समय भूलकर भी न करे ये 6 गलतियाँ
अपने फोन को अपने बिस्तर पर या अपने सिर के पास रख कर न सोए
किसी भी प्रकार का तेल पास रखकर न सोए
दवाइयों को कभी भी अपने सिराने न रखे
पर्स या हेंड बैग को अपने पास रखकर नहीं सोना चाहिए
कभी भी उत्तर या दक्षिण दिशा में सिर रखकर नहीं सोना चाहिए
सोते समय रोशनी कर के न सोए
अगर आप सोते समय ये गलतियाँ करते है तो आपको कई समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है