स्त्री को बचना चाहिए! समय रहते समझ गए तो संभल जाओगे...

स्त्री को सदैव ही झूठ बोलने से बचना चाहिए, जो स्त्री झूठ को अपने स्वभाव में शामिल कर लेती है उसे एक न एक दिन दूसरों के सामने लज्जित होना पड़ता है।

झूठ बोलना  

 यह वह दोष है जो किसी भी स्त्री के लिए पतन का कारण बन जाता है स्त्री को कभी भी छल कपट नहीं करना चाहिए ऐसी स्त्री का आखिर में सब सगे संबंधी साथ छोड़ देते है।

छल-कपट

 स्त्री को गंभीर और विचारशील होना चाहिए, हर विषय को गंभीरता से समझने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया देनी चाहिए, जो स्त्री इस बात का ध्यान नहीं रखती है वह मूर्ख कहलाती है।

मूर्खता 

  लालच एक बुरी आदत है, लेकिन यही आदत जब किसी स्त्री में आ जाती है तो ये अत्यंत खतरनाक हो जाती है स्त्री को इस आदत से बचना चाहिए नहीं तो इस आदत की वजह से सम्पूर्ण परिवार बर्बाद हो जाता है।

अत्यंत लोभ

 स्त्री को उसकी पवित्रता की वजह से ही उससे विशिष्ट स्थान दिया गया है, उसे पूजनीय माना गया है लेकिन जब व इस पवित्रता को त्याग देती है तो सबकी नजरों में उसका सम्मान भी चला जाता है।

अपवित्रता 

यह सभी बाते पुरुषो पर भी समान रूप से लागू होती है, यदि किसी भी पुरुष या स्त्री में या अवगुण है, तो उसे समय रहते सुधार लेना की बेहतर होता है

पुरुष  

पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करे