करने के अनगिनत फायदे
ब्रह्मचर्य
1 ब्रह्मचर्य से आपके चेहरे पर काम, क्रोध, और लालच की भावना नहीं रहती बल्कि दूसरों के लिए दया और प्यार नज़र आता है
2 आपकी नज़रों मे लोगो की एक सच्चाई नज़र आती है सभी लोग आपके पास खुद को सुरक्षित महसूस करते है
3 आप अपनी कामवासना और हवस के गुलाम नहीं बनते बल्कि क्या देखना है क्या सुनना है क्या करना है यह आप निश्चित करते हो
4 असली ब्रह्मचारी के चेहरे पर एक अलग तेज़ आ जाता है जिसे देखकर कोई भी आकर्षित हो जाए जैसे स्वामी विवेकानंद जी के पास था
5 आप खुद को जानने लगते है यानि कि आप चाहे मोटे हो पतले हो गोरे हो या सांवले हो या आप हर रूप मे खुद को अच्छे लाग्ने लगते हो
6 आपका कोन्फ़िडेंस बढ़ जाता है जिससे आप किसी से भी आँख मिला कर बात करने हो लगते आप हर समय खुश रहने लग जाते हो
7 आप 90 दिन तक ब्रह्मचर्य का पालन कर लेते हो फिर आपको लगता है कि आप अपनी जिंदगी मे कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकते हो और जिंदगी और भी खुशनुमा हो जाती है