चेहरे को धोते समय भूल कर भी न करे ये गलती

अगर आप अपना चेहरा धोने जा रहे है तो सबसे पहले अपने हाथो को साफ करें उसके बाद ही चेहरा धोये 

गंदे हाथो से चेहरा को कभी भी साफ न करे इससे हाथ मे लगे किटानू आपके चेहरे पर आ जाएंगे जिससे आपको त्वचा संबंधी समस्या भी हो सकती है

चेहरे को बहुत अधिक धोना भी सही नही है चहरे को बार-बार धोने से चहरे का निखार  कम हो जाता है। 

चेहरे को साबुन से तो बिलकुल भी न धोए, अगर आपका फेसवाश खतम हो गया है तो बजाए किसी रासायनिक पदार्थ के आप बेसन का इस्तेमाल कर सकते है

चेहरा धोने का पानी न तो बहुत गर्म होना चाहिए और न ही बहुत ठंडा होना चाहिए क्यूकि ये आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकता है ऐसे मे हल्के गुंगुने पानी से ही चेहरा साफ करना चाहिए