कभी मत लगाना चेहरे पर ये चिजे, चेहरा हो जाएगा बर्बाद

pexels

नींबू को कभी डायरेक्ट चेहरे पर न लगाए, इससे जलन हो सकती है और सेंसिटिव स्किन पर तो बिलकुल न लगाए 

pexels

लोग स्क्र्ब के लिए नमक का इस्तेमाल करते है लेकिन ये गलत है इससे चेहरे पर जलन हो सकती है 

pexels

बेकिंग सोडा को कभी डायरेक्ट चेहरे पर न लगाए इससे चेहरे पर एक्ने व पिम्पल की समस्या हो सकती है, रेमेडी में मिक्स करके जरूर लगा सकते है 

pexels

लहसुन मे भी एसिड की मात्रा होती है जिसके इस्तेमाल से चेहरे पर जलन हो सकती है

pexels

सरसों का तेल हार्ड होता और अगर आप इसे चेहरे पर लगाते हो तो आपका चेहरा धीरे धीरे काला होने लगता है