क्यों फायदेमंद है 

अकेले रहना 

इतिहास गवाह है की सफल लोग या तो अकेले होते है, या फिर जान बुझ कर अकेले हो जाते है, क्योंकि उनको दुनिया की चाल समझ में आ जाती है।

जिंदगी का सार ही अकेले रहने में है, तभी तो न कोई अपने साथ पैदा होता है, न कोई साथ में मारता है।

अकेला इंसान सबसे जादा खुश रहता है, क्योंकि को किसी पर निर्भर नहीं रहता है, वो किसी के साथ का मोहताज नहीं होता।

इससे आपकी मानसिक स्थिति बेहतर और कार्य क्षमता बेहतर होगी 

सोचिए अगर आपका सबसे अच्छा दोस्त आप खुद हो जाए तो क्या कोई आपको दुखी कर पाएगा

अकेले रहने में आपको पता चलेगा, समस्या क्या है, हल किधर है, जरूरी क्या है, रास्ता किधर है, जिम्मेदार क्या है, और दूरी किधर है।

जिस दिन ये समझ जाओगे की इस दुनिया में कुछ भी ताकतवर नहीं है, सिवाय आपके आत्मविश्वास के तो समस्या वही से कम होनी शुरू हो जाएगी। 

अगर सबसे बड़ा सपोर्ट आप खुद बन जाओ तो क्या कोई इस सपोर्ट की गिरा पाएगा

अगर आप अकेला रहना सीख जाते है तो आपको कामयाब बनने से कोई नहीं रोक सकता