अगर आप बजट फ्रेंडली perfume को खोजने या सबसे अच्छे लेकिन आपके बजट में आने वाले perfume को खोज रहे है तो आज हम आपको 5 सबसे अच्छे और बजट फ्रेंडली perfume के बारे में बताएंगे जिसका प्रभाव लॉन्ग लास्टिंग यानी लंबे समय तक टिकने वाली भी हो और महक भी अच्छी हो। हम आपको ऐसे perfumes के बारे में बताएंगे जो महिलाओ द्वारा सबसे जादा पसंद किया जाता है और जिसका प्रभाव 8 से 10 घंटे तक रहेगा साथ ही जिन्हे किसी भी मौसम में बिना परेशानी के लगाया जा सकता है।
1 सेट वेट स्टूडियो एक्स एज (Set Wet Studio X Edge)
इसकी खुशबू बहुत ज्यादा अच्छी है, और इसे लगाने के बाद यह और स्ट्रॉन्ग और रस भरा होता जाता है।
ड्यूरेशन – यदि इसकी समय की बात करे तो यदि आप इसे एक बार लगाते है तो यह सैंट कम से कम 6 घंटे आपको एक समान खुशबू देता रहेगा।
कीमत – यादि इसके प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत मार्केट में केवल 240 भारतीय रुपया है।
2 फॉग एक्सट्रेमो (Fogg Xtremo)
परफ्यूम्स की दुनिया में फॉग एक बहुत ही अच्छी कंपनी मानी जाती है, फॉग सैंट की सुगंध लड़कियों को बहुत पसंद आती है क्योंकि इस perfume फ्रूटी, स्वीट और अट्रैक्टिव होती है।
ड्यूरेशन – यादि इसकी समय की बात करें तो याद perfume एक बार लगाने के बाद प्रभाव 7-8 घंटे तक आराम से रहता है, इस सैंट को आप किसी भी समय जड़ा धूप या ठंड में बिना परेशानी के लगा सकते है।
कीमत – फॉग एक्सट्रेमो की कीमत देखी जाए तो इसके काम के मुकाबले बहुत कम है, इसकी कीमत 300 रुपए है, जो की बहुत ही अफोर्डेबल प्राइस है।
3 इंगेज एम 1 परफ्यूम (Engage M1 Perfume)
यह perfume ऊपर दिए गए दोनो सैंट से जादा बेहतर है और इसकी कीमत भी सबसे कम है, यह सैंट तीन वेरिएंट में आता है XX 1, XX 2, XX 3 और इन सभी की क्वालिटी यह है की केवल थोड़ा सा सैंट लगाने के बाद यह तेजी से फैलता है और लॉन्ग लास्टिंग इफेक्ट देता है, इसकी महक इतनी अच्छी होती है की आपके आस पास के लोगो को भी यह बहुत प्रभावित करता है। यादि आप कम दाम वाले अच्छे सैंट को खोज रहे हो तो आपके लिए यह perfume सबसे बेस्ट चॉइस है।
ड्यूरेशन – इंगेज एम 1 परफ्यूम को एक बार लगाने के बाद यह अच्छी तरह से फैल जाता है और 7 घंटे तक एक फ्रूटी और मजेदार खुशबू देता रहता है।
कीमत – यह सैंट सबसे सस्ता और अफोर्डेबल है जिसकी कीमत मात्र 150 रूपय है।
डेनवर एक बहुत बड़ा ब्रांड है जिसकी एडवरटाइजमेंट खुद शाहरुख खान करते है, डेनवर के बहुत से perfumes और ड्यूड्रेंट आपको मार्केट में मिल जाएंगे क्योंकि इसका हर एक प्रोडक्ट की क्वॉलिटी बहुत अच्छी होती है। डेनवर हैमिल्टन की खुशबू बहुत ही वाइल्ड, स्ट्रॉन्ग और लॉन्ग लास्टिंग होती है, इस सैंट को बेस्ट perfume फॉर समर्स माना जाता है, इंडिया जैसी गर्म कंट्री में यह सैंट आपके बहुत काम आएगा, आप इसे जिम में जाने दौरान भी यूज कर सकते है।
ड्यूरेशन – डेनवर हैमिल्टन पूरे दिन आपको खुशबू देता है वो भी केवल एक बार अप्लाई करने के बाद, यह 8 से 10 घंटे ताक खुशबू देता है।
कीमत – इसकी क्वॉलिटी के नजरिए से देखें तो इसकी कीमत बहुत कम है यह आपको केवल 340 रुपए में मिल जाएगा।
5 द मैन कंपनी परफ्यूम (The Man Company Perfume)
इस perfume की सबसे खास बात यह है की इसकी खुशबू बाकियों की तरह बिलकुल भी नहीं है और यह सबसे यूनिक है, आप इस ते समझ सकते है की यह एक पूरा ब्रांड है, यह कंपनी मेन्स के लिए बहुत अच्छे और क्वॉलिटी वाले प्रोडक्ट बनाता है, यह सैंट भी तीन वेरिएंट में आता है, ब्लैक पैकेज वाला वेरिएंट आपको सबसे अच्छा क्वॉलिटी देगा, यह प्रोडक्ट शार्प, स्पाइसी, स्ट्रॉन्ग और मस्ती का कॉम्बिनेशन है। इस परफ्यूम को आप नंबर 1 पोजिशन पर रख सकते है। यह आपको सॉफ्ट और रिफ्रेशिंग फील करवाता है।
यह सभी के सभी perfumes लोगो के रिव्यूज के बाद रैंकिंग में लाई गई है, आपको इन पर्डिमेस में हर तरह की खुशबू और क्वॉलिटी देखने को मिलेगी।
ये भी पढे – Boys skincare routine: इन तरीको से लड़के अपने चेहरे का ध्यान रखे
परफ्यूम लगाने का सही तरीका:
1 स्किन पर लगाएं
perfume को कपड़ों पर भी लगाया जाता है लेकिन, किसी भी सैंट को हमेशा स्किन पर लगाएं इससे आपको बहुत अच्छे एयर लोन लास्टिंग रिजल्ट्स मिलेंगे।
2 वेसलीन
यादि आप सैंट लगाने से पहले वेसलीन लगाएं और फिर उसपे perfume लगाएंगे तो यह आपको बहुत ज्यादा लॉन्ग लास्टिंग इफेक्ट देगा क्योंकि ऐसा करने से महक एक ही जगह ठहरा रहेगा।
3 पल्स पोइंट्स (Pulse Points)
पल्स पॉइंट्स वो जगह होती है जहा आपके दिल की धड़कन महसूस होती है हम सभी जानते है पल्स पॉइंट्स के पास सैंट लगाने से लोग ज्यादा प्रभावित होते है लेकिन सही पल्स पॉइंट्स पर सैंट लगाना ज्यादा जरूरी होता है जैसे, हथेली की नस, कान की पीछे या गले के नीचे।
4 परफ्यूम लगाने की बाद उसे जरूर मिलाएं
बहुत से लोग यह गलती करते है की सैंट लगाकर छोड़ देते है लेकिन ऐसा करने से वह लॉन्ग लास्टिंग इफेक्ट नहीं देगा, जब भी आप सैंट लगाएं ध्यान दें कि आप इसे अच्छी तरह रब करें या मिला लें।
4 नहाने के बाद
perfume को लगाने का सबसे अच्छा समय है नहाने के ठीक बाद लगाना और ध्यान रखें की नहाने के बाद अपने आप को मॉइश्चराइज जरूर कर लें क्योंकि सुखी त्वचा पर सैंट नही टिकता।
ये भी पढे – बेस्ट क्रीम फॉर मेन