About Us

Hello friends, hltwealth blog पर आपका स्वागत है।

hltwealth Blog मेरे और मेरे भाई की सूज बूझ से बनाया गया एक ब्लॉग है।
इस ब्लॉग के माध्यम से हम आज की दैनिक जीवन संबन्धित स्वास्थया
जानकारी आप सभी तक पहोचना चाहते हैं, हम चाहते है की Health से जुड़ी
सारी सही जानकारी आप सभी तक पहोंचा सके।

Health हमारे जीवन का आधार है, एक व्यक्ति अपने जीवन मे अपनी सेहत को लेकर काफी चिंतित रेहता है,
कहा जाता है की जान है तो जहां है, इससे बात को ध्यान मे रखते हुए हमने
यह ब्लॉग शुरू किया जिसके माध्यम से हम अधिक से अधिक लोगो की सहायता कर सके।
Google पर पहले से Health से जुड़े काफी ब्लॉग वो articles लिखे जा चुके है, परंतु बहोत से ऐसे
ब्लॉग है जिनमे health की सही जानकारी नहीं दी ज्ञी है, तो हमारी कोशिश
यही रहेगी की हम आप तक बिलकुल सही जानकारी दे सके।

हमारी कहानी (Our Story)

हम दोनों भाइयों का जनम बिहार के सीवान जिले के एक छोटे से गाँव डुमरा से हुआ है,
मेरा नाम आरव है और मेरे छोटे भाई का नाम सुमित है।
बिहार मे अच्छी शिक्षा न होने के कारण हमारे माता-पिता ने हुमे बिहार मे न पढ़ा कर Himachal के Shimla शहर मे पढ़ाया,
हम दोनों भाई का पालन-पोषण Shimla मे ही हुआ है, हम दोनों ने अपनी उच्च सिक्षा
Sanjauli के https://www.gcsanjauli.edu.in/ से किया है।
हिमाचल की वादियों और पहाड़ों के बीच रहकर हुमे Nature की महानता व स्वस्थ्य की महत्वता के बारे मे पता चला।

यह Blog बनाने का कारण

Himachal बहोत सी जद्दीबूटियों व औषधियों से निर्मित पहाड़ों की भूमि है, यह ब्लॉग बनाने का कारण यही है की
Health से संबन्धित सही व सटीक जानकारी आप सभी को दे सके।
इन वादियो मे रहने के कारण हुमे natural जीवन जीने का काफी अनुमान है और
हम चाहते है की आप सभी हमारी तरह एक प्रकृतिक’ जीवन जीने का लाभ उठा सके।

हमने पाया है की आज हर एक व्यक्ति अपने जीवन मे किसी न किसी बीमारी के कारण परेशान
है और अपनी बीमारी को खत्म करने के लिए बहोत से करमकांड कर रहा है।
हलाकि बहोत से ऐसे natural तरीके है जिनसे बहोत से खतरनाक बीमारियों को जड़ से खतम किया जा सकता है,
लेकिन इस विषये मे ज्ञान न होने के कारण लोग बहोत सी दवाइयों का
सेवन करते है या operation भी करा लेते है, इसी कारण हमने यह Blog बनाया है
ताकि लोग हमारे Blog को पढ़ कर इस ज्ञान का लाभ उठाए और एक स्वस्थ जीवन जीए।

हमसे कैसे जुड़े

यदि आपके पास ऐसी जानकारी है जो आप हम तक पहोचना चाहते है
या आप हमसे health संबन्धित सवाल करना चाहते है तो आप हमे
या या जुड़ सकते है या हमे hltwealth7@gmail.com पर mail कर सकते हैं।
हम आपके प्रश्नो का सही उत्तर देने का प्रयास करेंगे ताकि आपके मन की शंका को दूर कर आपकी सहायता कर सके।

Disclaimer

hltwealth पर दी जानकारी हमारे द्वारा विभिन स्थानो से ली गई जानकारी पर आधारित है,
हमे अपने contents, posts, pictures, images google और internet
विभिन किताबों और अपने जीवन के अनुभव से लिया है, यदि आपको हमारी दी जानकारी से कोई शिकायत है
तो आप comment box मे लिख सकते है या हमे hltwealth7@gmail.com पर mail कर सकते है,
यदि हमारे किसी भी blog से आपको किसी परेशानी का सामना हुआ है
तो इसके लिए हम आपसे माफी चाहेंगे और अपने आप को सुधारने पर ध्यान देंगे।

Thankyou,

hltwealth.

फैटी लिवर में क्या खाए और क्या न खाए ड्रैगन फ्रूट खाने के ये फायदे आपको डॉक्टर कभी नहीं बताएगा रोजाना 10,000 कदम चलने से शरीर की ये 5 बड़ी बीमारियाँ खत्म हो जाएगी 10 ऐसे फल जो कैंसर को खत्म करने में मदद करते है जैतून खाने के ये 8 फायदे आपको हैरान कर देंगे, इन लोगो को जैतून जरूर खाना चाहिए