यदि किसी ने जहर खाया है और आस पास हॉस्पिटल नहीं है तो जान कैसे बचाए
देखिए अगर किसी व्यक्ति में जहर खाया है और नजदीक में हॉस्पिटल नहीं है तो एक घरेलू उपाय कर सकते है
सबसे पहले आप अंबुलेंक को कॉल कर के बुला लें
उसके बाद जिस व्यक्ति ने जहर खाया उसको एक जगह आराम से बैठाइए
उसके बाद एक ग्लास पानी में एक चम्मच हिंग मिलाये ओर पीड़ित व्यक्ति को पिलाये
इससे होगा की वह व्यक्ति उल्टी करने लग जाएगा जिसके कारण पेट में जमा जहर बाहर निकाल जाएगा
उसके बाद ज़बरदस्ती जितना जादा हो सके उतना पानी पिलाये इससे जो थोड़ा बहुत जहर बचा होगा उसका प्रभाव कम हो जाएगा
उसके बाद जितना हो सके जल्द से जल्द अस्पताल लें जाए
और भी हेल्थ से जुड़ी जानकारी के लिए हमे फॉलो करे