Pink lips: रातों रात गुलाबी होंठ पाना चाहते है बस ये 5 आसान घरेलू उपाय कर लो

ठंड या सर्दियों के आते ही लोगों के होंठ रूखे, फटने व काले पड़ने लगते है, इसके अलावा ऐसे बहुत से कारण होते है जो आपके होठों को काला करने के लिए जिम्मेदार होते है, किसी भी व्यक्ति के लाल व गुलाबी होंठ उसे आकर्षक दिखाने में काफी मददगार होते है इसलिए यह बहुत जरूरी है की सर्दियों में आप अपनी सेहत के साथ-साथ होठों का भी ख्याल रखें।

इसलिए इस पोस्ट के माध्यम हम आपको ऐसे घरेलू टिप्स बताएंगे जिससे आपके होठ रातों रात गुलाबी और कोमल हो जाएंगे।

गुलाबी होंठ करने के घरेलू उपाय (home remedies to make lips pink)

गुलाबी होंठ pink lips

होठों को गुलाबी बनाने के लिए ये 5 घरेलू उपाय करने से आपको 1 दिन में ही फर्क देखने को मिल जाएगा।

1 लिप्स स्क्रब बनाएं (make lips scrub)

लिप्स स्क्रब को बनाने के लिए आपको चार चीजों की जरूरत पड़ेगी, सबसे पहले आपको ब्राउन शुगर की जरूरत पड़ेगी अगर आपके पास ब्राउन शुगर नही है तो आप व्हाइट शुगर का भी इस्तेमाल कर सकते है,पर याद रखें की चीनी पिसा हुआ न हो इसके अलावा आपको जैतून का तेल (olive oil) शहद (honey) और दाल चीनी पाउडर (cinnamon)।

अब एक खाली कटोरे में दो चम्मच ब्राउन या व्हाइट शुगर लीजिए, फिर उसमे आधा चम्मच शहद डालिए, इसके बाद इसमे’ आधा चमच जैतून का तेल (olive oil) डालिए और ये सब डालने के बाद अंत में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लीजिए और बस आपका नेचुरल स्क्रब तैयार हो जाएगा।

brown sugar scrub for lips

इसे एक बार लगाने से ही बहुत फर्क दिखने लगता है, आप इसे हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते है। इसे लगाने के लिए आपको थोड़ा सा स्क्रब उंगली पर लेकर होठों पर गोल गोल करते हुए हल्के हाथों से मसाज करें। मसाज करने के बाद आप इसे पानी से साफ कर लें और रूखेपन से बचाने के लिए वेसलीन लगा लें।

यह लिप स्क्रब आपके होठों के डेड स्किन को हटाकर आपके होठों के अंदर की नई और कोमल त्वचा को बाहर लाने में सहायता करता है।

2 एलोवेरा से मसाज

एक एलोवेरा का पत्ता काटें, उसमे से एलोवेरा वाला जैल निकाल लें और उस जैल को अपने होठों पर हल्के हाथों से मसाज करें सोने से पहले, और उसे पूरी रात लगा ही रहने दें।

3 नाभी में दो बूंद सरसो का तेल

रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल से मसाज करके अपनी नाभी में केवल दो बूंद सरसो का तेल डालकर उसे पूरी रात लगा हुआ छोड़ दें सिर्फ इतना करने से 2 से तीन दिनों में ही आपको काफी जादा फर्क दिखना शुरू हो जाएगा।

4 फिटकरी का प्रयोग

होठों को गुलाबी और नरम बनाने के लिए फिटकरी का उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता है, फिटकरी से होठों को गुलाबी बनाने के लिए इसमें नींबू के रस को निचोड़े और फिर होठों पर लगा कर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें इसमें आप baking soda भी मिला सकते है, केवल होंठ ही नही बल्कि कोहनी या घुटनो जैसे क्षेत्रों में भी इसका प्रयोग करने से काला दाग खत्म हो जाता है।

ये भी पढे – Boys skincare routine: इन तरीको से लड़के अपने चेहरे का ध्यान रखे

होठों पर कालापन होने के कारण (reasons of blackness on lips)

होठों पर कालापन

1 धूप के कारण ( Heavy Sunlight )

यदि आप अधिक समय तक धूप में रहते है या कोई ऐसा काम करते है जिसमे आपको अधिक समय के लिए बाहर रहना पड़ता है तो इस वजह से भी आपके होंठ काले हो जाते है।

2 गरम काफी या चाय के कारण ( Hot Tea and Coffee )

यादि आप बहुत गर्म चाय या कॉफी पीते है तो इससे आपकी होठों की स्किन जल जाती हैं और डेड स्किन बन जाती है जो बाद में काली हो जाती है

3 स्मोकिंग या सिगरेट या तंबाकू (Smoking, Cigerette and Tobacco)

smoking

यादि आप बहुत सिगरेट पीते है या तंबाकू खाते हो तो इससे भी आपके होंठ काले हो जाते है और यह आपकी सेहत को भी बहुत नुकसान पहुंचाता है साथ ही इससे आपके आनुवंशिकता पर भी पड़ता है जिससे आपके आने वाली पीढ़ी के होंठ काले होने के संभावना बढ़ सकती है।

4 लिपस्टिक या मेकअप ( Cosmetics )

कुछ हानिकारक या गलत मेकअप के प्रोडक्ट्स लगाने से भी आपके होंठ काले हो सकते है या आपके होठों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

5 होठों को चूसना ( Lip Licking )

 होठों को चूसना ( Lip Licking )

अगर आपको बार बार अपने होठों को चाटते या चूसने की आदत है तो इससे आपके होंठ काले हो सकते है ऐसा इसलिए क्योंकि आपके लिप्स पे थूक लगता है और जब यह गिला होठ हवा के संपर्क में आता है तब होठों को रूखा और काला बना देता है।

6 विटामिन्स या आयरन की कमी ( Vitamin or Iron Deficiency )

यदि आपके आहार में सही मात्रा में विटामिन या आयरन नही है तो इससे भी आपके होंठ काले पड़ना शुरू हो जाते है

7 ड्रग्स और दवाइयां ( Drugs and Medicines )

कुछ गलत आदतें जैसे ड्रग्स का सेवन या गलत दवाइयों कों खाने से भी आपके होठ काले हो जाते हैं और यह आपके आने वाली पीढ़ी की जेनेटिक्स को भी खराब करता है।

यह कुछ ऐसी आम आदतें है जो हमारे होठों के काले पड़ने का कारण होती है, हमारे बताएं गए घरेलू उपचारों को करने से आपके होठ पहले की तरह गुलाबी और कोमल हो जाएंगे लेकिन ध्यान दें कि आपको यह सारी बुरी आदतों को छोड़ना होगा नहीं तो यह ठीक होने के बाद फिर से काले हो सकते है।

ये भी पढे – डार्क सर्कल्स को हटाना चाहते है बस करे ये उपाय

Leave a Comment

फैटी लिवर में क्या खाए और क्या न खाए ड्रैगन फ्रूट खाने के ये फायदे आपको डॉक्टर कभी नहीं बताएगा रोजाना 10,000 कदम चलने से शरीर की ये 5 बड़ी बीमारियाँ खत्म हो जाएगी 10 ऐसे फल जो कैंसर को खत्म करने में मदद करते है जैतून खाने के ये 8 फायदे आपको हैरान कर देंगे, इन लोगो को जैतून जरूर खाना चाहिए