वैज्ञानिक हैरान, दुनिया में मिली 5 एसी जगाहें जहां लोग 100 वर्ष से अधिक जीते है

शोधकर्ताओं को विश्व में 5 ऐसे जगाहों का पता चला है जहां के सभी लोग 100 वर्ष या 100 वर्ष से अधिक उम्र तक जीवन जीते है

सोधकर्ताओं ने इन पांचों जगहों को ब्लू ज़ोन में रखा है

यानि की इन पांचो जगहों के निवासियों के लिए 100 वर्ष या उससे अधिक समय तक जीवित रहना एक आम बात है

पहला - इटली का सार्डिनिया

दूसरा - जापान का ओकिनावा

तीसरा - अमेरिका के केलिफोर्निया में लोमा लिंडा

चौथा - ग्रीस पर मौजूद इकारिया का आइलेंड

पांचवा - कोस्टा रिका का निकोया

इन जगहों पर रहने वाले लोग एक स्वस्थ व काफी लंबा जीवन जीते है बाकी दुनिया के लोगो के हिसाब से