गाय का घी शुद्ध है या मिलावटी इन आसान तरीको से करे पता 

शुद्ध घी का रंग गहरा पीला होता है मिलावटी घी का रंग बिलकुल हल्का पीला होता है 

शुद्ध घी ठंडी होने पर जमने लगती है मिलावटी घी ठंडी होने पर भी नहीं जमती 

शुद्ध घी का स्वाद प्रकृतिक व मीठा होता है मिलावटी घी का स्वाद अजीब सा होता है

थोड़े से घी को एक बर्तन में लें गरम होने पर अगर जलती रहती है तो घी शुद्ध है अगर जलन कम है तो मिलावटी है

थोड़े से घी को गरम करे अगर बुलबुले निकाल रहे है तो शुद्ध है अगर उसमे किसी भी प्रकार का असर नहीं है तो घी मिलावटी है

अगर आप लेबोट्री में टेस्ट करवा सकते है तो वह अच्छे से पता लग जाएगा की घी शुद्ध है या मिलावटी

अगर घी खरीदना चाहते है तो किसी अच्छे व भरोसेमंद कंपनी का घी खरीदे