जाने दिल्ली में आइ फ्लू बढ्ने के क्या क्या कारण है 

Eye flu

दिल्ली में बाढ़ के बाद अब आइ फ्लू की समस्या तेज़ी से बढ़ रही है खासकर यह समस्या बच्चो में जादा देखने को मिल रही है

बच्चो में आइ फ्लू के कारण आंखो में लालपन, सूजन और दर्द की समस्या देखने को मिल रही है

दिल्ली के हॉस्पिटल व क्लीनिक में रोजाना 50 से 60 मामले सामने आ रहे है। रिपोर्ट के अनुसार ओर भी अधिक मामले बढ्ने की संभावना है

डॉक्टर के अनुसार आइ फ्लू आंखो को नुकसान नहीं पहुंचाता यह समस्या 1 से 2 हफ्ते में ठीक हो जाती है

आइ फ्लू से संक्रमित व्यक्ति और संक्रमित वस्तु का इस्तेमाल करना जैसे दूषित तौली, तकिया, मेकअप या आई ड्रॉप

एलर्जी और जलन पैदा करने वाले तत्व को संपर्क में आने से जैसे धुआं, धूल, परागकण, पालतू जानवरों की रूसी और रसायन

लंबे समय तक कोंटेक्ट लेंस पहने रहना या उसे सही से साफ न करना क्योंकि लंबे समय तक पहने रहने से इसमे बेक्टीरिया आ सकते है 

यदि माँ को क्लैमाइडिया या गोनोरिया 2 जैसा यौन संचारित संक्रमण हो तो जन्मे बच्चे को भी आइ फ्लू हो सकता है

स्मोक, केमिकल और फ़ोरन पार्टिकल्स के के संपर्क में आने से।