अगर आप अपना चेहरा धोने जा रहे है तो सबसे पहले अपने हाथो को साफ करें उसके बाद ही चेहरा धोये
गंदे हाथो से चेहरा को कभी भी साफ न करे इससे हाथ मे लगे किटानू आपके चेहरे पर आ जाएंगेजिससे आपको त्वचा संबंधी समस्या भी हो सकती है
चेहरे को बहुत अधिक धोना भी सही नही है चहरे को बार-बार धोने से चहरे का निखार कम हो जाता है।
चेहरे को साबुन से तो बिलकुल भी न धोए, अगर आपका फेसवाश खतम हो गया है तो बजाए किसी रासायनिक पदार्थ के आप बेसन का इस्तेमाल कर सकते है
चेहरा धोने का पानी न तो बहुत गर्म होना चाहिए और न ही बहुत ठंडा होना चाहिए क्यूकि ये आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकता है ऐसे मे हल्के गुंगुने पानी से ही चेहरा साफ करना चाहिए