स्वस्थ व साफ चेहरे के लिए एक अच्छा फ़ेस वॉश चुनना बहुत जरूरी है क्योंकि मार्केट मे बहुत से ऐसे फ़ेसवॉश उपलब्ध है जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते है किसी भी फ़ेसवॉश को चुनने से पहले यह जानना भी जरूरी है कि आपकी त्वचा किस टाइप की है ड्राई है, ओइली है या नॉर्मल है पर सबसे अच्छी बात यह है की गार्नियर विटामिन सी फ़ेस वॉश सभी स्किन टाइप के लिए है गार्नियर के लेमन फेस वाश में विटामिन सी और सैलिसिलिक एसिड होता है, जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। विटामिन सी एक एंटीऑक्सिडेंट है जो त्वचा को चमक प्रदान करने और काले धब्बे को कम करने में मदद करता है।
गार्नियर विटामिन सी फ़ेस वॉश को उपयोग करने से अधिकतर लोगो को अच्छे रिज़ल्ट देखने को मिले है वही कुछ लोगो को इससे कुछ भी फर्क देखने को नहीं मिला है कुछ को इसके उपयोग से त्वचा पर साइड इफैक्ट देखने को भी मिले है।
तो आइये इस पोस्ट के माध्यम से जानते है की गार्नियर विटामिन सी फ़ेस वॉश से त्वचा को क्या क्या फायदे होते है।
Garnier vitamin c face wash के फायदे: Benefits गार्नियर लेमन फ़ेस वॉश
1 त्वचा को चमकदार बनाता है
गार्नियर विटामिन सी फ़ेस वॉश त्वचा को चमकदार बनाने के लिए बेहद फायदेमंद है इसमे मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट बेजान व डल पड़ गए चहरे को निखारने का काम करते है साथ ही यह चेहरे पर आए काले धब्बो को भी कम करता है, इससे आपकी त्वचा को जवां और चमकदार बनती है।
2 डेड स्किन सेल्स को खत्म करता है
इसमे सैलिसिलिक एसिड एक बीटा-हाइड्रॉक्सी एसिड है जो आपकी त्वचा से डेड स्किन सेल्स को निकालने का काम करती इससे आपकी त्वचा पूरी तरह से साफ व दाग रहित हो जाती है।
3 मुंहासों को कम करता है
गार्नियर विटामिन सी फ़ेस वॉश चेहरे पर आए मुहासों को दूर करने मे काफी लाभकारी है, यह पिंपल, पिम्पल से हुए काले निशान, पिम्पल स्पॉट पिम्पल पेच, पिम्पल पेच मार्क, पिम्पल पेच स्पॉट और साथ ही यह मुहांसों से हुए दाग को भी दूर करता है, क्योंकि इसमे मौजूद सैलिसिलिक एसिड पिम्पल व मुंहासो को निकलने से रोकता है और यह ब्रेकआउट को कम करने में भी मदद करता है, इससे त्वचा एक दम साफ नज़र आती है।
4 त्वचा को स्वस्थ बनाता है
गार्नियर विटामिन सी फ़ेस वॉश त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने मे मदद करता है इसमे मौजूद एंटीओक्सीडेंट और विटामिन सी के गुण त्वचा को लंबे समय तक स्वस्थ बनाए रखने मे मदद करते है इससे आपका चेहरा लंबे समय तक जवां और खूबसूरत रहता है। यह त्वचा मे कसाव प्रदान करता है जिससे त्वचा की मजबूती बनी रहती है।
5 यह कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है
विटामिन सी को कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए भी जाना जाता है, जो ठीक लाइनों और चेहरे पर आई झुरिओ को कम करने में मदद करता है, जिससे आपकी त्वचा अधिक जवां दिखती है। कोलेजन त्वचा को गोरा करने में मदद करता है और त्वचा से मृत कोशिकाओं को भी हटाता है।
6 चेहरे की डलनेस को दूर करता है
गार्नियर विटामिन सी फ़ेस वॉश आपके चेहरे से डलनेस को दूर करने के लिए काफी उपयोगी है इसके रोज़ उपयोग से बेजान त्वचा, चेहरे का रूखापन व डलनेस की समस्या खत्म हो जाती है। इससे चेहरे की रंग रौंगत में भी निखार आता है।
7 चेहरे से गंदगी को हटाता है
यह चेहरे से गंदगी, धूल-मिट्टी और अशुद्धियों को हटाने में मदद करता है और त्वचा को साफ, ताजा, स्वस्थ, और चमकती त्वचा प्रदान करता है।
8 पैराबीन-मुख्त
गार्नियर का विटामिन सी फ़ेसवॉश पूरी तरह से पैराबीन-मुख्त, सिलीकौन-मुख्त है इससे हल्के जेल फार्मूले का प्रयोग हुआ है, जो त्वचा को सूखने से रोकता है। साथ ही यह चेहरे को पर्यावरण से होने वाले क्षति से भी बचाता है। जिससे त्वचा सुरक्षित रहती है।
इससे पढे – Mcaffeine Face Wash: mcaffeine फ़ेसवॉश के फायदे व नुकसान और इसका उपयोग
Garnier vitamin c face wash के नुकसान: Side effect: गार्नियर लेमन फ़ेस वॉश
वैसे तो गार्नियर विटामिन सी फ़ेस वॉश के फायदे कई अधिक है और यह एक सुरक्षित और प्रकृतिक उत्पाद है इसके कुछ नुकसान तो नहीं है परंतु कुछ लोगो पर इसके साइड इफेक्ट हो सकते है साथ ही यह जानना रखना भी महत्वपूर्ण है कि इसके त्वचा पर कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं है हालांकि कुछ मामलो में इसके कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं जो कुछ दुर्लभ मामलों में देखे जा सकते हैं।
1 त्वचा में जलन
कुछ लोगों को गार्नियर विटामिन सी फ़ेस वॉश में इस्तेमाल होने वाली चीज़ों से त्वचा में जलन या एलर्जी का अनुभव हो सकता है, खासकर यदि उनकी त्वचा संवेदनशील यानि सेंसेटिव हो। लेकिन यह जानना भी जरूरी है कि, यह त्वचा के प्रकार के आधार पर कुछ मामलों में ही होता है। हालांकि या जानना जरूरी है की यह कोई गंभीर समस्या नहीं है यह एक समान्य सी बात है जो आम तौर पर सेंसिटिव त्वचा वालों को हो सकती है।
2 रूखापन
चूँकि गार्नियर विटामिन सी फ़ेस वॉश में सैलिसिलिक एसिड होता है, यह कुछ लोगों के लिए रूखेपन का कारण हो सकता है, विशेष रूप से उन लोगो के लिए जिनकी त्वचा ड्राई व सेंसेटिव होती है। उन लोगो को इस फ़ेस वॉश के उपयोग करने से त्वचा रूखी हो सकती है। जिनकी रूखी त्वचा है उसको कम मात्रा मे इसका उपयोग करना चाहिए। रूखेपन से बचने के लिए इसका कम मात्रा में प्रयोग करे अधिक मात्रा में करने से रूखापन आ सकता है।
3 सन सेंसेटिव
गार्नियर विटामिन सी फ़ेस वॉश उपयोग से सन सेंसेटिव कि समस्या हो सकती है, इस उत्पाद में विटामिन सी सूर्य के प्रति त्वचा की संवेदनशीलता को बढ़ा सकता है, इसलिए गार्नियर विटामिन सी फेस वॉश का उपयोग करने के बाद सनस्क्रीन का उपयोग करना महत्वपूर्ण है, खासकर यदि आप धूप में समय बिता रहे हैं।
गार्नियर विटामिन सी फ़ेस वॉश / गार्नियर लेमन फ़ेस वॉश का उपयोग कैसे करें: Usage:
- सबसे पहले चेहरे को हल्के गुंगुने पानी से धो ले
- उसके बाद थोड़ी मात्रा मे उँगलियों पर ले कर गीले चेहरे पर अच्छे से लगाएं
- इसे आंखों से बचा कर लगाए,
- और धीरे-धीरे हल्के हाथो से 2 से 3 मिनट त्वचा कि मालिश करें,
- उसके बाद अच्छी तरह से चेहरे को धो लें,
- इसे दिन में दो बार उपयोग करें और
- सर्वोत्तम परिणामों के लिए गार्नियर का ब्राइट कंप्लीट फेस सीरम का उपोग करें।
गार्नियर विटामिन सी फ़ेसवॉश का प्रयोग करने से पहले कुछ सावधानीयां बरतनी जरूरी है
1 पैच टेस्ट करना चाहिए, जिसमे आपको फ़ेस वॉश को हाथ, कण, या गर्दन पर लगाकर 24 घंटे तक इंतज़ार करना चाहिए और देखें की कोई रिएक्शन तो नहीं हो रहा अगर नहीं हो रहा तो आप इस्तेमाल कर सकते है।
2 सही मात्रा में फ़ेस वॉश का उपयोग करे अधिक मात्रा में उपयोग करने से आपका आपकी स्किन ड्राई हो सकती है।
3 सही समय मे ही फ़ेस वॉश का इस्तेमाल करें दिन में केवल 2 बार ही इसका इस्तेमाल करे। दिन मे 2 बार से अधिक उपयोग बिलकुल भी न करें। इससे आपके चेहरे की समस्या बढ़ सकती है।
4 सही प्रकार का फ़ेस वॉश इस्तेमाल करना चाहिए आपको अपनी स्किन टाइप के हिसाब से फ़ेस वॉश चुनना चाहिए अगर आपकी स्किन ड्राई है पहले आप देखे की आपकी स्किन टाइप क्या है ड्राई (Dry) है या (Oily) ओइली उस हिसाब से आप अपना फ़ेस वॉश चुने।
गार्नियर का ये फ़ेस वॉश दोनों स्किन टाइप के लिए बहुत ही अच्छा है। ये फ़ेस वॉश का उपयोग ड्राई स्किन व ओइली स्किन वाले दोनों ही कर सकते है।
अगर आपको किसी भी तरह का साइड इफेक्ट दिखता है तो आपको
- फ़ेस वॉश का इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए।
- स्किन को ठंडे पानी से धो लेना चाहिए।
- कोई स्मूथ क्रीम या लोशन लगाना चाहिए।
- अगर किसी प्रकार की एलर्जी होती है तो डॉक्टर से परामर्श करें।
Garnier vitamin c face wash review
और अधिक जानने के लिए आप इस विडियो को देख सकते है।
अंत में
एकत्रित जानकारी व हमारे पर्सनल अनुभव के अनुसार, यह कहना अच्छा होगा कि वाकई इससे चेहरे पर निखार आता है और गार्नियर लेमन फेस वॉश उन लोगों के लिए अच्छा है जो मुहांसे वाली त्वचा या तैलीय त्वचा से जूझ रहे हैं।
लेकिन ध्यान देने वाली महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी स्किनकेयर उत्पाद की प्रभावशीलता एक व्यक्ति की त्वचा के प्रकार, हेल्थ और समग्र स्किनकेयर रूटीन के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। कुछ लोगों को गार्नियर विटामिन सी फेस वाश अपनी त्वचा में सुधार लाने के लिए प्रभावी लग सकता है, जबकि अन्य को कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं दिखाई दे सकता है।
इससे भी पढे – गार्नियर फ़ेस वॉश के फायदे