Viryanash: वीर्यनश यानि जीवन का नाश, आज के समय मे जादातर युवा वीर्यनाश की लत के शिकार हो रहे है ये समस्या युवाओ मे बहुत ही तेज़ी से बढ़ रहा है आज के युवा अपनी जवानी को वीर्यनाश करके बर्बाद कर रहे है अधिक वीर्यनाश करने वाले व्यक्ति की जिंदगी एक दम जिंदा लाश की तरह हो जाती है अधिक वीर्यनाश करने से शरीर को इतना जादा नुकसान पहुंचता है की इसकी भरपाई के लिए काफी जादा समय लग जाता है
वीर्यनाश के नुकसान
जैसा की आपने उपर पढ़ा होगा की वीर्यनश यानि जीवन का नाश, अगर आप लिमिट मे हस्थ्मैथुन करते है तो इससे शरीर को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है परंतु अगर इसकी बहुत अधिक लत लग जाएगी तो इससे शरीर को भारी नुकसान होने लग जाता है, अगर समय पर न रोका जाए तो जीवन का नाश हो जाता है, तो आइये जानते है वीर्य नाश करने से शरीर को क्या क्या नुकसान होता है।
1 पाचन शक्ति का कमज़ोर होना
अधिक वीर्यनाश करने से पाचन तंत्र पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है इससे आपकी पाचन शक्ति कमज़ोर हो जाती है और पाचन शक्ति कमज़ोर होने से खाना सही से पचेगा नहीं और खाना सही से लगेगा नहीं जिससे कई बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाएगा।
2 शारीरिक ऊर्जा खत्म होना
अधिक वीर्यनाश करने से शरीर की सारी ऊर्जा खत्म होने लग जाती है इससे व्यक्ति को शरीर में हमेशा थकावट व आलस महसूस होती है और व्यक्ति को किसी भी काम में मन नहीं लगता है
अधिक वीर्यनाश करने से व्यक्ति तनाव का शिकार हो जाता है वीर्य नाश करने से व्यक्ति से दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ता है इसके कारण व्यक्ति जादातर परेशान व चिंता में ही रहता है
4 स्वप्नदोष (Night fall)
अगर कोई व्यक्ति लंबे समय तक प्रतिदिन वीर्य निकलता है तो उससे स्वपन दोष की समस्या हो जाती है स्वप्नदोष में व्यक्ति का सोते समय में ही वीर्य निकल जाता है इससे वह चाह कर भी कंट्रोल नहीं कर सकता है अगर ये महीने में 1 बार हो तो ये सामान्य सी बात है परंतु अगर रोज या हफ्ते में 3 से 4 बार नाइट फॉल हो रहा है तो ये एक बड़ी समस्या है इसे घात ही बीमारी भी कहते है
5 शारीरिक कमजोरी
जब कोई व्यक्ति लंबे समय तक रोज वीर्यनाश करता है उससे शारीरिक कमजोरी आ जाती है अधिक वीर्य नाश करने से शरीर पतला व कमज़ोर होने लगता है क्योंकि वीर्य नाश से पाचन सकती कमज़ोर पड़ जाती है जिससे भोजन सही से पच नहीं पाता जिसके कारण व्यक्ति कमज़ोर होने लगता है
इससे पढ़े – शरीर में खाना न लगना, कमजोरी होना और भूख न लगने का कारण और उपाय
6 बालो से जुड़ी समस्या
अधिक वीर्यनाश करने से बालो से जुड़ी कई समस्या पैदा होने लगती है वीर्य नाश से व्यक्ति तनाव का शिकार हो जाता है जिससे उसके बाल सफेद व बाल झड़ने की समस्या होने लगती है इसके कारण युवाओं के कम उम्र में ही बालों का सफ़ेद होना और बाल झड़ने की समस्या होने लगी है।
7 शुक्राणुओं की कमी
अधिक वीर्य नाश करने से शरीर में शुक्राणुओं की कमी होने लगती है जिससे आगे चल कर कई समस्या पैदा हो सकती है शुक्राणुओं की कमी होने से व्यक्ति बाप नहीं बन पाते
8 लिंग में बदलाव
अधिक वीर्य नाश करने से व्यक्ति के लिंग में कई बदलाव आने लग जाते है अधिक वीर्य निकालने के कारण व्यक्ति के लिंग में टेढ़ा पान आ जाता है इसके साथ ही लिंग छोटा व पतला होने की समस्या भी हो जाती है। आज कल के युवाओं मे लिंक के छोटेपन को लेकर समस्या बनी हुई है।
9 शीघ्रपतन (Premature Ejaculation)
आज कल के युवाओं में शीघ्रपतन का होना एक बहुत बड़ी समस्या है अधिक वीर्यनाश करने से शीघ्रपतन की समस्या होने लगती है
इसमें व्यक्ति का थोड़े से समय में ही वीर्य निकल जाता है किसी किसी व्यक्ति में तो इतना जादा होता है की सोचने मात्र से ही वीर्य निकल जाता है इसका कारण यह है कि जो व्यक्ति अधिक वीर्य निकालता है उसका शरीर बाकी चीजों को छोड़ कर केवल वीर्य ही बनाने लगता है जिससे वीर्य जल्दी बनता है और जल्द ही शरीर से बाहर आ जाता है
10 शरीर में खून व पोषक तत्व की कमी
अधिक वीर्यनाश करने से शरीर में खून व पोषक तत्वों की कमी होने लगती है एक बूंद वीर्य में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते है जो की एक स्वस्थ शरीर के लिए बहुत जरूरी होते है परंतु निरंतर वीर्यनाश करने से शरीर में इन पोषक तत्व की कमी होने लगती है जिससे शरीर में कई सारी समस्याएं आने लगती है।
11 आत्मविश्वास की कमी
जो व्यक्ति बहुत अधिक वीर्य नाश करते है उनमे आत्मविश्वास पूरी तरह से खत्म हो जाता है। आत्मविश्वास एक ऐसी शक्ति है जिसके बिना कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में कामयाब नहीं हो सकता। आत्मविश्वास किसी भी व्यक्ति के कामयाबी के लिए बहुत जरूरी है अगर आप अधिक वीर्यनाश करते है तो आप अपने जीवन में कभी भी सफलता प्राप्त नहीं कर सकते।
यंहा जाने – क्यू वीर्यवान पुरुष हमेशा चमकता है
लोगो द्वारा पूछे गए सवाल
90 दिन वीर्य बचाने के फायदे
अगर आप 90 दिन तक वीर्य बचाते है तो इससे शरीर मे कई तरह के सकारात्मक परिवर्तन होंगे
1 90 दिन वीर्य बचाने से आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होने लग जाएगा और आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ जाएगी
2 90 दिन के बाद आप देखेंगे की आपके चेहरे पर चमक आने लग गई है इससे आपकी चेहरे की सारी समस्या धीरे धीरे खत्म होने लग जाएगी, वीर्य नाश करके जो गाल पिचक गए थे वो वो अब धीरे-धीरे ठीक होने लग जाएंगे।
4 वीर्यनाश करके जो बाल रूखे हो गए थे इससे आपके बालो मे चमक और जान आने लग जाएगी
5 वीर्यनाश करने से जो ऊर्जा खत्म हो गयी थी 90 दिन तक वीर्य रक्षा करने से बाद आपके शरीर मे फिर से एक नई ऊर्जा का संचार होगा एक नई शक्ति का आभास होगा।
एक सप्ताह मे कितनी बार वीर्य नाश करना चाहिए
बहुत से लोग ये जानना चाहते है कि एक सप्ताह मे कितनी बार वीर्यनाश या हस्थ्मैथुन करना चाहिए तो बता दें की एक सप्ताह मे एक बार भी वीर्य नाश नही करना चाहिए अगर आप ऐसा करते है तो शरीर को कई तरह के नुकसान हो सकते है अगर आपने करना है तो महीने मे 1 बार कर सकते है इससे आपके शरीर को किसी भी प्रकार का नुकसान नही होगा।
इससे पढ़े – हस्थ्मैथुन के नुकसान
3 thoughts on “अधिक वीर्यनाश करने के 11 भयानक नुकसान: viryanash ke nuksan”