Everyuth Peel Of Mask: एवरयूथ पील ऑफ मास्क के फायदे व नुकसान और इसका उपयोग

त्वचा के निखार व ग्लो को बढ़ाने के लिए पील ऑफ मास्क का उपयोग काफी आम हो गया है इनमे से ही चेहरे का गोल्डन ग्लो बढ़ाने के लिए एवरयूथ गोल्डन गलो पील ऑफ मास्क काफी फायदेमंद है

ये फ़ेस मास्क आपको इंसटेंट ग्लो के साथ-साथ आपके चेहरे को खूबसूरत और जवान भी बनाता है बहुत से लोग एवरयूथ पील ऑफ मास्क के बारे में जानते तो है परंतु साथ में आपके लिए ये जानना भी जरूरी है कि एवरयूथ पील ऑफ मास्क के कौन-कौन से फायदे है और इसके नुकसान या फिर इसके साइड इफेक्टस (Side effects) क्या है आज कल हर कोई चाहता है की उसका चेहरा गोरा, साफ सुथरा व ग्लोइंग (Glowing) हो परंतु आज कल की व्यस्त भरी ज़िंदगी में लोग अपने चेहरे का ध्यान नहीं रख पा रहे है

बाहर कई तरह के प्रदूषण, धूल, मिट्टी और दिन के भाग दौड़ के बाद चेहरा एक दम सावंला, डल सा हो जाता है चेहरे का निखर एक दम खत्म हो जाता है इन सब कारणों की वजह से चहरे से जुड़ी जैसे एक्ने (acne), ऑयली स्किन (oily skin), ब्लैकहेड (blackhead), डेड स्किन (dead skin), ड्राई स्किन (dry skin), चेहरे पर दाग व धब्बे और खुजली जैसी समस्या होने लगती है

इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए पील ऑफ मास्क काफी असरदार है

इसे पढ़े – लड़के अपने चेहरे का ध्यान कैसे रखे और चेहरे पर क्या लगाए

एवरयूथ पील ऑफ मास्क के फायदे

1. अनचाहे बालो को खत्म करता है

अनचाहे बालो को खत्म करने के लिए एवरयूथ पील ऑफ मास्क बेहद असरदार है जब आप ये मास्क अपने चेहरे पर लगाते है तो ये आपके चेहरे पर पूरी तरह चिपक जाता है और इसे निकालने के लिए आपको इसको खींच कर निकालना पड़ता है और जब आप इसे निकालते हैं तो साथ-साथ अनचाहे बाल भी निकल आते है जिससे आपका चेहरा एक दम साफ़ नजर आता है।

2. ब्लैकहेड और डेड स्किन सैल्स को दूर करता है

ये ब्लैकहेड और डेड स्किन सैल्स से छुटकारा पाने के लिए काफी फायदेमंद होता है ये आपके चेहरे के ब्लैकहेड और डेड स्किन सैल्स को पूरी तरह से खत्म कर देता है ये मास्क बाकी आम मास्क के मुकाबले काफी असरदार होता है जब आप ये मास्क अपने चेहरे पर लगाते है तो ये आपके चेहरे के अन्दर तक असर डालता है जिससे आपकी डेड स्किन सैल्स और ब्लैकहेड खत्म होने लगते है इससे आपका चेहरा साफ सुथरा व ग्लोइंग नजर आने लगता है

3. ऑयली स्किन से छुटकारा

एवरयूथ पील ऑफ मास्क को लगाने से आपको ऑयली स्किन से राहत मिलती है क्योंकि जब आप ये फेस मास्क अपने चेहरे पर लगाते है तो ये आपके चेहरे के ऑयल को सोख लेता है और जब आप ये मास्क निकालते है तो ऑयल के साथ-साथ जमी सारी गंदगी निकल जाती है और चेहरा एक दम बेदाग व साफ नजर आता है

4. खुले पोर्स को बंद करता है

ये फेस मास्क जो खुले व बड़े पोर्स होते है उन्हे खत्म करने में बेहद असरदार है खुले व बड़े पोर्स में आसानी से बैक्टेरिया घुस जाते है जिसकी वजह से एक्ने, पिंपलस व दाग धब्बे जैसी समस्या पैदा हो जाती है ये फेस मास्क इन खुले व बड़े पोर्स को बंद कर देता है जिसकी वजह से आप बैक्टेरिया से बच सकते है और आपको एक्ने की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।

5. झुरियों को कम करता है

एवरयूथ पील ऑफ मास्क समय से पहले चहरे पर आ रही झुरियों को खतम करता है अगर आप इन मास्क को लगाते है तो कुछ ही दीनो बाद आपके चेहरे से झुरियाँ खतम होने लग जाएंगी और आपका चेहरा एक दम जवान और खूबसूरत लगने लगेगा

6 ये फेस मास्क आपके चेहरे को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज़ (moisturize) करता है जिससे आपका चेहरा एक दम हाइड्रेट (hydrated) रहता है इससे आपके चेहरे पर कभी भी रूखापन नहीं आएगा जिससे आपका चेहरा ताजा व ग्लोइंग रहेगा।

एवरयूथ पील ऑफ मास्क के नुकसान

1. चेहरे का लाल पड़ना

इस फेस मास्क को लगाने से आपका चेहरा लाल पड़ सकता है ये आपके चेहरे पर एक दम चिपक जाता है और निकालते वक्त काफी परेशानी होती है जिससे आपका चेहरा काफी लाल पड़ सकता है अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो चेहरा काफी ज्यादा लाल पड़ सकता है और लंबे समय तक लाल पड़े रह सकता है।

2. रूखापन

इन फेस मास्क को लगाने पर आपको रूखेपन की समस्या हो सकती है इसके जादा इस्तेमाल से आपके चेहरे की नमी खत्म होने लगती है ये आपके चेहरे पर अंदर तक असर डालता है इससे जो आपके चेहरे को नमी व मॉइस्चराइज़ करने वाले ऑयल को भी निकाल देता है, जिससे रूखापन आने लगता है।

3 खुजली की समस्या

इसके जादा इस्तेमाल से आपको खुजली की समस्या पैदा हो सकती है क्योंकि जब आप ये मास्क अपने चेहरे पर लगाते है तो ये आपके चेहरे पर अच्छे से चिपक जाता है और निकालते वक्त इसे खींच कर निकालना पड़ता है जिससे आपके चेहरे पर खुजली की समस्या हो सकती है।

4. हानिकारक पदार्थ का उपयोग

इस तरह के फेस मास्क का कम से कम इस्तेमाल करिए क्योकि इस तरह के फेस मास्क को बनाने के लिए काफी हानिकारक पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है जो आपके स्किन के लिए काफी खतरनाक हो सकता है और जब आप इसका इस्तेमाल करते है तो ये आपके चेहरे की समस्या को और भी बढ़ा सकता है।

एवरयूथ पील ऑफ मास्क लगाने का तरीका

  • एवरयूथ पील ऑफ मास्क फेस मास्क को आप जब भी लगाए
  • सबसे पहले अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं गुनगुने पानी से धोने से आपके चेहरे के पोर्स खुल जायेंगे
  • उसके बाद आप अपना चेहरा अच्छी तरह से साफ कर लीजिए चेहरे के अच्छे से सूखने के बाद आप इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं चेहरे पर लगाते समय ध्यान रखें इसे अपने आंख व होंठ से थोड़ा दूर ही लगाए
  • जब आप ये मास्क लगाएंगे तो न जादा पतला लेयर लगाए और न ही जादा मोटा लेयर लगाए
एवरयूथ पील ऑफ मास्क के फायदे व नुकसान
  • वैसे तो Product में लिखा है कि इसको आपको लगभग 15 मिनट तक लगा कर रखना है
  • परंतु इसको आप लगभग 25 से 30 मिनट तक लगा कर रखें इसको तब ही निकाले
  • जब वो फेस मास्क पूरी तरह से सुख जाए जब आप इसे निकाल लेंगे उसके बाद आप अपना मुंह ठंडे पानी से धो लीजिए
  • चेहरा पूरी तरह से साफ हो जाएगा इससे आपका चेहरा खुबसूरत और ग्लौइंग नजर आएगा

और अगर आपको पिंपल्स, एक्ने की समस्या है तो जहा-जहा पिंपल व एक्ने है वहा-वहा ये फेस मास्क न लगाए क्योंकि ऐसा करने पर फेस मास्क को निकालते वक्त आपको काफी दर्द हो सकता है क्योंकि ये पिंपल्स काफी सेंसेटिव होते है तो ये और भी बढ़ सकते है ,फट सकते है या इनमे घाव भी हो सकता है एवरयूथ पील ऑफ मास्क को हफ्ते मे दो बार लगाए।

एवरयूथ पील ऑफ मास्क का price 130

एवरयूथ एडवांस ग्लो पील ऑफ मास्क का price 138

एवरयूथ पील ऑफ मास्क या चारकोल मास्क दोनो में कौन सा बेहतर है

दोनों ही अपनी अपनी जगह बेहतर है अगर आप रोज़ अपने चेहरे पर लगाना चाहते है तो आप एवरयूथ पील ऑफ का उपयोग कर सकते है और यदि आप हफ्ते मे एक बार लगाना चाहते है तो आपके लिए चारकोल मास्क बेहतर रहेगा और साथ ही अगर आप सस्ता खरीदना चाहते है तो एवेरयूथ पील ऑफ मास्क खरीद सकते है

एवरयूथ पील ऑफ मास्क

  1. इसका लेयर पतला होता है
  2. इससे चेहरे पर गोल्डेन ग्लो आता है
  3. इसको निकालते वक्त जादा दर्द नही होता है
  4. चारकोल के मुक़ाबले ये जादा सस्ता है

चारकोल मास्क

  1. इसका लेयर मोटा होता है
  2. इसको निकालते वक्त जादा दर्द होता है
  3. इससे चेहरे मे रूखापन आ सकता है
  4. ये जादा अच्छे से गंदगी निकलता है

इसे पढे- किडनी खराब कर देगी ये आदते

चेहरे को धोते समय भूल कर भी न करे ये गलती

youtube- http://www.youtube.com/@secrethealth7

1 thought on “Everyuth Peel Of Mask: एवरयूथ पील ऑफ मास्क के फायदे व नुकसान और इसका उपयोग”

Leave a Comment

फैटी लिवर में क्या खाए और क्या न खाए ड्रैगन फ्रूट खाने के ये फायदे आपको डॉक्टर कभी नहीं बताएगा रोजाना 10,000 कदम चलने से शरीर की ये 5 बड़ी बीमारियाँ खत्म हो जाएगी 10 ऐसे फल जो कैंसर को खत्म करने में मदद करते है जैतून खाने के ये 8 फायदे आपको हैरान कर देंगे, इन लोगो को जैतून जरूर खाना चाहिए