जाने अंजाने में हम बहुत सी ऐसी चिजे बिल्लियों या दूसरे जानवरो को खिला देते है जो उनके स्वास्थय के लिए बहुत ही जादा हानिकारक होता है। भारत में हर साल करीब 15.73 लाख जानवर खराब व गलत खाना खाने के कारण मारे जाते है। खराब व गलत खाने के मामले में भारत पूरे दुनिया में दूसरे नंबर पर है। इसलिए जो लोग जानवर पालते है या जानवरो को खाना देते है उनके लिए यह जानना जरूरी है ऐसी कौन-कौन सी चिजे है जो जानवरो को नहीं खिलानी चाहिए।
ये चिजे बिल्लियों को गलती से भी न खिलाए (food that can kill your cat)
अगर आप भी बिल्ली पालते है तो ये 4 चिजे बिल्लियों को गलती से भी न खिलाये नहीं तो बिल्लियों की जान भी जा सकती है।
यहाँ जाने – कुत्तो के लिए सबसे अच्छा आहार
1 चॉकलेट (chocolate)
चॉकलेट हमारे लिए स्वादिष्ट हो सकती है और इसके साथ ही यह हमारे स्वास्थय के लिए भी फायदेमंद होती है, लेकिन इसमें थियोब्रोमाइन होता है जो बिल्लियों के स्वास्थय लिए काफी नुकसानदायक होता है इसका कारण यह है की इसे बिल्लियाँ अच्छी तरह से पचा नहीं पाती हैं जिससे दिल की तेज़ गति, उल्टी, कंपकंपी और मृत्यु जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।
2 प्याज और लहसुन (onion & garlic)
ये दोनों उत्पाद जो अक्सर मानव भोजन में पाए जाते हैं उनमें ऐसे यौगिक होते हैं जो बिल्ली की लाल रक्त कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप बिल्लियों को एनीमिया, कमजोरी और यहां तक कि सांस लेने में कठिनाई भी हो सकती है। यह आपकी बिल्ली के स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं है।
3 अंगूर (grapes)
अंगूर में अच्छी मात्रा में एंटीओक्सीडेंट पाये जाते है जो इनसानो के स्वास्थय के लिए बेहद फायदेमंद होते है परंतु यह बिल्लियों के लिए काफी हानिकारक हो सकते हैं यह बिल्लियों में तीव्र गुर्दे की विफलता (kidney fail) का कारण बन सकते हैं। इसकी थोड़ी सी मात्रा से उल्टी, सुस्ती और गंभीर मामलों में मृत्यु भी हो सकती है।
4 कैफीन (caffeine)
कैफीन जो इनसानो में ऊर्जा को बढ़ाने व मन को तारो ताज़ा करने में मदद करता है वही बिल्लियों के लिए जान का कारण बन सकता है। कॉफी और चाय में पाया जाने वाला कैफीन बिल्लियों के तंत्रिका तंत्र पर काफी बुरा प्रभाव डालता है, जिससे बेचैनी, कंपकंपी और चरम मामलों में जान जाने का कारण भी बन सकता है।
यहाँ जाने – Black coffee: जाने खाली पेट ब्लैक कॉफी पीना कितना जादा हानिकारक होता है, हो सकती है ये 5 गंभीर समस्या
अगर आप भी बिल्लियां को पालते है तो यह जरूर ध्यान रखे की गलती से भी ये 4 चिजे बिल्लियों को खाने को न दें नहीं तो उनकी जान जा सकती है।