नूपुर मेहंदी को बालों में लगाने से मिलते है ये चमत्कारी फायदे, जाने इसके नुकसान और इसका उपयोग:

नूपुर मेहंदी एक ऐसी मेहंदी है जो अपनी उच्च गुणवत्ता, दमदार रंग और सस्ती कीमत के कारण भारत में लोकप्रिय हो रही है। इस मेहंदी को बनाने के लिए सबसे अच्छी मेहंदी पत्तियों का चयन किया जाता है जो उच्च गुणवत्ता वाली होती हैं। इसका रंग गहरा होता है और यह अपनी लंबी चलती धारा के लिए जानी जाती है। यह मेहंदी शादी और अन्य समारोहों में बड़ी संख्या में इस्तेमाल की जाती है और इसे भारत के अलावा विदेशों में भी खूब पसंद किया जाता है।

नूपुर मेंहदी

नूपुर मेंहदी एक प्रकार का नेचुरल हेयर डाई है जो की एक हीना नाम के पत्ते से बनता है। आप तौर पर बालों को रंग देने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है इसके अलावा, नूपुर मेंहदी के कुछ फायदे इस प्रकार है

नूपुर मेंहदी बालों में लगाने के फायदे: Nupur mehndi hair benefits:

1 नेचुरल हेयर डाई (Natural hair dye)

गोदरेज नूपुर मेंहदी एक नेचुरल हेयर डाई है, ये आपके बालों को प्राकृतिक रंग देने में मदद करता है इसमें किसी भी प्रकार का कोई खतरनाक कैमिकल नही है और इससे बालों पर लगाने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।

2 हेयर कंडीशनिंग (Hair Conditioning)

नूपुर मेंहदी आपके बालों के लिए एक अच्छा और नेचुरल कंडीशनर है इसको लगाने से बालों में नमी आती है जिससे बाल चमकदार बनते है। इससे बालों मे रूखे पन की समस्या खत्म हो सकती है।

3 डैंड्रफ कंट्रोल (Dandruff Control)

गोदरेज नूपुर मेंहदी में एंटीसेप्टिक, एंटीफ़ंगल और एंटीमाइक्रोबैल गुण पाए जाते है जो डैंड्रफ और स्केल्प के फंगल इन्फ़ैकशन को ठीक करने में काफी सहायक होते है और स्कैल्प की झुरिया को भी कम करते है, ये आपकी स्केल्प को स्वस्थ बनाता है।

5 त्वचा में ठंडापन (Cooling Effect)

नूपुर मेंहदी को बालों में लगाने पर उसकी ताजगी के कारण बालों की जड़ों तक ठंडक पहुंचती है जिससे आपका दिमाग भी शांत होता है, गर्मियों के मौसम मे इसको बालों मे लगाना काफी फायदेमंद हो सकता है, गर्मियों में ये आपके स्केल्प को ठंडक प्रदान करने मे मदद करेगा।

5 बालों के विकास मे मदद (Hair Growth)

गोदरेज नूपुर मेहंदी आपके बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाता है इसमे पाए जाने वाले नैचुरल पोषक तत्व जैसे हीना, अमला, ब्राह्मी, रीठा, और शिकाकाई आपके बालो के लिए बहुत अच्छे है ये आपके बालो को पोषण पहुंचाता है जिससे आपके बाल लंबे समय तक मजबूत रहते है और इससे आपके बालो की झड़ने की समस्या भी खत्म हो जाती है

6 नैचुरल शाइन (Natural Shine)

नूपुर मेहंदी के बालों मे उपयोग से आपके बालों मे प्रकृतिक निखार आता है और बालों की क्वालिटी बढ़ती है और बाल सुंदर व चमकदार लगने लगते है

7 नैचुरल और केमिकल फ्री (Chemical Free)

नूपुर मेहंदी मे कोई भी केमिकल नहीं होते है यह पूर्ण रूप से प्राकृतिक है इसलिए यह आपके बालों को नुकसान पहुचाने की जगह उन्हे और भी सुंदर बनाती है।

8 त्वचा को स्वस्थ बनाता है (Healthy Scalp)

नूपुर मेहंदी आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है, ये आपकी त्वचा को अच्छा करता है। इसमे पाए जाने वाले प्राकृतिक और और एंटी गुण आपकी त्वचा को स्वस्थ व सुंदर बनाते है।

9 सफ़ेद बालों को काला करता है

नूपुर मेहंदी मे पाए जाने वाले गुण सफ़ेद बालो को काला करने मे मदद करता है यह खास कर उन लोगो के लिए उपयोगी है जो अपने बालों के सफ़ेद होने की समस्या से परेशान है जिन लोगो के बाल सफ़ेद हो गए है इसके प्रयोग से उन्हे लाभ मिल सकता है।

नूपुर मेहंदी बालों मे लगाने के नुकसान

हालांकि बालों मे नूपुर मेहंदी लगाने के कई सारे फायदे है परंतु इसके इस्तेमाल से कुछ लोगो को इससे नुकसान भी है जो की इस प्रकार है

1 रूखेपन की समस्या (dryness)

कुछ लोगों को नूपुर मेहंदी बालों मे लगाने से बाल ड्राइ होने की समस्या हो सकती है जिन लोगो की त्वचा ड्राइ होती है उन्हे यह मेहंदी लगाने पर और अधिक रूखेपन आ सकता है जिससे बाल टूटने की समस्या भी हो सकती है।

2 स्किन एलेर्जी (Skin Allergy)

कुछ लोगो को नूपुर मेहंदी लगाने से एलेर्जी की समस्या हो सकती है जिससे उनके स्केल्प पर इचिंग और रेशीस भी हो सकते है।

3 बाल झड़ने की समस्या (Hair Loss)

नूपुर मेहंदी एक नैचुरल हैयर डाई है इसका उपयोग करते समय बालों का रंग बादल जाता है जिससे कुछ लोगो मे बालों की जड़े कमजोर होने की समस्या हो सकती है इसकी वजह से आपको बाल झड़ने की समस्या भी हो सकती है।

4 केमिकल (Chemical)

कुछ नूपुर मेहंदी मे केमिकल जैसे PPD (para-phenylenediamine) भी पाए जाते है, जो स्केल्प और बालों के लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है। जब भी बाज़ार से मेहंदी लें तो उसके पैकीट को अच्छे से चेक करें की इस तरह के केमिकल तो नहीं है।

5 नूपुर मेहंदी के जादा इस्तेमाल से आपके बालों को कठोर और रूखे बना सकता है जिससे बालो के जुड़ी कई समस्या हो सकती है।

6 नूपुर मेहंदी का रंग बालों को लाइट कर सकता है, इसलिए इसका इस्तेमाल बालों को काले बनाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

अगर आप नूपुर मेहंदी का इस्तेमाल करने की सोच रहे है तो इसे कम मात्रा मे और ध्यान से इस्तेमाल करें, और इसका पहले थोड़ी से मात्रा मे टेस्ट करें अगर आपको स्केल्प या हैयर मे किसी भी तरह का एलेर्जी, रेडनेस, दर्द जैसी कोई भी समस्या होती है तो इसका उपयोग न करें।

नूपुर मेहंदी बालों मे लगाने का तरीका

1 सबसे पहले नूपुर मेहंदी को एक कटोरे मे ले लें और उसमे पानी डालें । मेहंदी और पानी की अनुपात कुछ इस प्रकार होना चाहिए 1 भाग मेहंदी और 3 भाग पानी।

2 अब मेंड़ी को अच्छी तरह से मिक्स करें और उसे कुछ समय के लिए ढककर रख दें। इससे मेहंदी का रंग और तेज़ी से बढ़ जाएगा।

3 अब अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें और सूखा लें

4 अब मेहंदी को लगाने के लिए एक एप्लीकेटर या मेहंदी लगाने के लिए दिए जाने वाले ब्रश का उपयोग करें।

5 अब अपने बालों को छोटे छोटे भागों में बाँट लें और हर भाग में मेहंदी लगाए। मेहंदी को अपने बालों के रूप में संभालते हुए लगाए।

6 जब आप अपने बालों के सभी भागों मे मेहंदी लगा लेंगे, तो अपने सर को एक प्लास्टिक या मिलने वाले हेयर कप से ढक लें।

7 अब आपको मेहंदी को बालों मे कम से कम 2 से 3 घंटे तक सुखने के लिए रख दे और बालों को अच्छी तरह से धो लें।

कुछ जरूरी बाते जो आपको जानना जरूरी है

  • 1 बालों मे मेहंदी लगाने के लिए कम से कम 12 घंटे पहले बालों को धोने से बचना चाहिए।
  • 2 आप चाहे तो बालों पर मेहंदी लगाने से 1 या 2 घंटे पहले तेल भी लगा सकते है। इसके लिए आप ऑलिव ऑइल का उपयोग कर सकते है।
  • 3 अगर आपको सर्द-जुखाम या खांसी है, तो मेहंदी लगाने से बचना चाहिए क्यूकि मेहंदी की तासीर ठंडी होती है।
  • 4 बालों में मेहंदी को कभी रातभर लगाकर भी नहीं छोड़ना चाहिए इससे बाल ड्राइ हो सकते है।
  • 5 बालों मे मेहंदी लगाने के 2 घंटे तक बाल बिलकुल भी नहीं धोने चाहिए।
  • 6 मेहंदी को बालों से हटाने के लिए शैम्पू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

नूपुर मेहंदी एक प्राकृतिक और उच्च गुणवता वाली मेहंदी है इसका बालो मे प्रयोग जरूर करना चाहिए हालांकि इसके जादातर फायदे ही है परंतु फिर भी अगर किसी को इसको लगाने से कोई समस्या आती है तो उसे ये मेहंदी नही लगानी चाहिए

इसे पढे – नूपुर मेहंदी लगाने के फायदे, नुकसान और इसका उपयोग / Nupur mehndi lagane ke fayde, nuksan aur iska upyog

और अधिक जानकारी के लिए यहा पढे – नूपुर मेहंदी लगाने के फायदे

3 thoughts on “नूपुर मेहंदी को बालों में लगाने से मिलते है ये चमत्कारी फायदे, जाने इसके नुकसान और इसका उपयोग:”

Leave a Comment

फैटी लिवर में क्या खाए और क्या न खाए ड्रैगन फ्रूट खाने के ये फायदे आपको डॉक्टर कभी नहीं बताएगा रोजाना 10,000 कदम चलने से शरीर की ये 5 बड़ी बीमारियाँ खत्म हो जाएगी 10 ऐसे फल जो कैंसर को खत्म करने में मदद करते है जैतून खाने के ये 8 फायदे आपको हैरान कर देंगे, इन लोगो को जैतून जरूर खाना चाहिए